Kota News: कोटा में एक व्यक्ति ने गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधकर 1 किलोमीटर तक घसीटा। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोटा ग्रामीण चेचट थाना क्षेत्र की खेड़ा ग्राम पंचायत का है। किसी व्यक्ति की पालतू गाय का निधन हो गया था। उसने गाय के शव को दूसरी जगह डलवाने के लिए ट्रैक्टर बुलाया। ड्राइवर ने गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधा और घसीटते हुए ले गया। उसने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर शव डाल दिया। इस दौरान ड्राइवर के साथ 1 अन्य व्यक्ति भी था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। उधर, पंचायत ने ट्रैक्टर ड्राइवर को नोटिस जारी किया है। #kotaanimalcruelty #animalcruelty #latestnews #rajasthan #crimenews