Jaisalmer Bus Fire: बस हादसे पर कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया

  • 12:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Jaisalmer Bus Fire Accident: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक प्राइवेट एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से 19 लोग जिंदा जल गए. वहीं, इस बस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर ले जाया गया, जहां पर एक और युवक की मौत हो गई. कुल मिलाकर आग लगने से हुए इस भीषण बस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हृदयविदारक इस बस हादसे पर कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident #ravinderbhati #gajendrakhimsar

संबंधित वीडियो