Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुए भयानक बस अग्निकांड (Jaisalmer Bus Fire) ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया है. हादसे में जान गंवाने वालों में भारतीय सेना के जवान महेंद्र मेघवाल (Mahendra Meghwal) भी शामिल हैं, जो दिवाली (Diwali 2025) की छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. 35 वर्षीय महेंद्र मेघवाल सेना के आयुध डिपो में तैनात थे और अपनी पत्नी पार्वती, दो बेटियों और एक बेटे के साथ डेचू के पास स्थित लवारन गांव जा रहे थे. इसी दौरान बस में आग लग गई और सभी की मौत हो गई. #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident #Diwali #mahendrameghwal