जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक निजी स्लीपर बस में लगी आग से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद की पांच हृदयविदारक तस्वीरें देखें। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों और उनके परेशान परिजनों से हमारे संवाददाता मुकुल परिहार ने बात की। परिजनों ने बताया कि अभी तक शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से भी नहीं हो पाई है और इलाज व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सरकार की प्राथमिकताओं पर बात की। देखें इस बड़े हादसे से जुड़ी पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।