जैसलमेर बस हादसे में घायल हुए यात्रियों का इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में जारी है। घटनाक्रम पर मंत्री KK बिश्नोई लगातार नजर बनाए हुए हैं। NDTV राजस्थान से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि इलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और मृतकों व घायलों के लिए जल्द ही मुआवजे की घोषणा की जाएगी। जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने भी मरीजों से मुलाकात की। सरकार अब बसों में पटाखों के अवैध परिवहन और सुरक्षा मानकों पर कड़ा रुख अपना रही है, साथ ही इमरजेंसी एग्जिट जैसे नए निर्देश जारी करने की तैयारी है। देखिए पूरी रिपोर्ट।