अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं! कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में एक बार फिर नामांकन दाखिल किया है। रैली में सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए। इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वीरेंद्र और बृजेश की रिपोर्ट में जानें अंता उपचुनाव की पूरी सियासी हलचल।