Anta By-Election पर Sachin Pilot का बड़ा बयान, कहा- जीत तय | Naresh Meena | Top News | Latest

  • 1:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

टोंक में एक मजेदार वाकया सामने आया जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेल स्टेडियम के लोकार्पण के लिए पहुँचे। उनके स्वागत में नारे लग रहे थे, तभी एक छोटे बच्चे के मुँह से सिर्फ "सचिन" निकला। पायलट तुरंत बच्चे के पास पहुँचे और मुस्कुराते हुए कहा, "बोलो पूरा 'सचिन पायलट', सिर्फ 'सचिन' नहीं!" इस पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और कहा कि पायलट साहब के तो बच्चे भी दीवाने हैं। यह हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

संबंधित वीडियो