टोंक में एक मजेदार वाकया सामने आया जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेल स्टेडियम के लोकार्पण के लिए पहुँचे। उनके स्वागत में नारे लग रहे थे, तभी एक छोटे बच्चे के मुँह से सिर्फ "सचिन" निकला। पायलट तुरंत बच्चे के पास पहुँचे और मुस्कुराते हुए कहा, "बोलो पूरा 'सचिन पायलट', सिर्फ 'सचिन' नहीं!" इस पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और कहा कि पायलट साहब के तो बच्चे भी दीवाने हैं। यह हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है