Jodhpur Sadhvi Prem Baisa Death: जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान एक नया एंगल सामने आया है. पाल रोड पर स्थित साधना कुटीर आश्रम के पास से पुलिस को अस्थालीन नाम की दवा के कुछ रैपर मिले हैं. यह दवा आमतौर पर अस्थमा को नियंत्रित करने या सांस से जुड़ी परेशानी में इस्तेमाल की जाती है. इन दवाओं के मिलने के बाद अब कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं.