Naresh Meena: प्रशासन और नरेश मीणा के बीच रात 1 बजे सहमति बनी, Tonk से रात 1 बजे के बाद लौटे वापस

  • 4:25
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2026

Naresh Meena: 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जयपुर निकले नरेश मीणा और प्रशासन के बीच रात 1 बजे बाद सहमति बन गई. ADM टोंक और एडिशनल एसपी टोंक ने संभागीय आयुक्त अजमेर से नरेश मीणा की बात करवाई. सरकार के स्तर पर वार्ता होने पर सभी मांगों पर सहमति बन गई. इस दौरान मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सहित उपखंड अधिकारी उनियारा, पुलिस उपाधीक्षक उनियारा सहित पुलिस जाप्ता रहा मौजूद रहा. #NareshMeena #jaipurkuch #tonknews #rajasthanpolitics #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthannews #politicsnews #latestnews #hindinews

संबंधित वीडियो