राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर (मेहंदी का बास) में भारत का पहला भव्य 'महारुद्र शक्तिपीठ' मंदिर स्थापित हुआ है। यह मंदिर अपनी अनूठी आध्यात्मिक बनावट के लिए चर्चा में है, जहाँ अष्ट भैरव और सात चक्रों पर आधारित शिवलिंग की स्थापना की गई है।