राजस्थान के पुष्कर के पास स्थित 'सुधा बाई कुंड' एक ऐसी जगह है जहाँ आस्था, डर और रहस्य का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इसे 'भूतों का मेला' भी कहा जाता है। यहाँ हर साल हज़ारों लोग बुरी आत्माओं, ऊपरी साये और तंत्र-बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए पहुँचते हैं। इस विशेष रिपोर्ट में देखिए कैसे इस पवित्र कुंड में स्नान मात्र से नकारात्मक शक्तियों के दूर होने का दावा किया जाता है। यहाँ की चीखें, बेसुध होते लोग और मंत्रोच्चार किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं।