एक तरफ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पिछली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। दिलावर ने दावा किया कि 2000 करोड़ रुपये का मिड-डे मील घोटाला हुआ है और इसमें शामिल 'मगरमच्छ' जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को चिंता करने की जरूरत है क्योंकि अब जांच शुरू हो चुकी है।