जयपुर के करणी विहार (रोड नंबर 17) इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहाँ एक ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान भीषण धमाका हुआ, जिससे प्लांट की पूरी छत उड़ गई और आसपास के मकानों की खिड़कियाँ तक चकनाचूर हो गईं। इस जोरदार धमाके में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। एनडीटीवी राजस्थान की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और पल-पल की अपडेट आप तक पहुँचा रही है