Mysterious Fort: चीखें, संगीत और सन्नाटा, Chittorgarh के वीरान महलों की अनसुनी दास्तान! | Paheli

  • 8:57
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2026

राजस्थान के ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले की दीवारों में आज भी इतिहास सिसकता महसूस होता है। इस विशेष रिपोर्ट में देखिए चित्तौड़गढ़ के दो ऐसे महल जिनका रहस्य सदियों बाद भी लोगों को चौंका देता है। एक तरफ है 'कुंभा महल', जहाँ महाराणा कुंभा का शौर्य और रानियों के जौहर की गूंज आज भी डरावनी आवाजों के रूप में सुनाई देने का दावा किया जाता है। दूसरी तरफ है 'मीरा महल', जहाँ कृष्ण भक्त मीरा बाई की अटूट भक्ति और इकतारे की मधुर ध्वनि आज भी वातावरण में शांति घोल देती है। 

संबंधित वीडियो