राजस्थान के ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले की दीवारों में आज भी इतिहास सिसकता महसूस होता है। इस विशेष रिपोर्ट में देखिए चित्तौड़गढ़ के दो ऐसे महल जिनका रहस्य सदियों बाद भी लोगों को चौंका देता है। एक तरफ है 'कुंभा महल', जहाँ महाराणा कुंभा का शौर्य और रानियों के जौहर की गूंज आज भी डरावनी आवाजों के रूप में सुनाई देने का दावा किया जाता है। दूसरी तरफ है 'मीरा महल', जहाँ कृष्ण भक्त मीरा बाई की अटूट भक्ति और इकतारे की मधुर ध्वनि आज भी वातावरण में शांति घोल देती है।