बाड़मेर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में करीब दो दर्जन (24) लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु जैसलमेर में माता जी के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। रामसर के पास एक गोल चक्कर पर तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।