राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) - 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार अजमेर ने इतिहास रचा है, क्योंकि टॉप तीन स्थानों पर अजमेर के अभ्यर्थियों ने कब्ज़ा किया है। अजमेर के कुशल चौधरी ने RAS परीक्षा 2023 में पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है। वहीं, अजमेर की ही अंकिता पराशर ने दूसरा स्थान और परमेश्वर चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।