ACB Action:Professor Ramavtar Meena की करोड़ों की 'अवैध' संपत्ति का खुलासा किया | Rajasthan Top News

  • 2:36
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

ACB Action:राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायती राज विभाग से जुड़े एक एसोसिएट प्रोफेसर की करोड़ों की 'अवैध' संपत्ति का खुलासा किया है. इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में पदस्थ अशाशीषी प्लांट के एसोसिएट प्रोफेसर रामावतार मीणा (Ramavtar Meena) के ठिकानों पर ACB ने बड़े पैमाने पर छापे मारे हैं. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के मामले से जुड़ी हुई है. #acb #rajasthannews #professorramavtarmeena #latestnews

संबंधित वीडियो