SI Exam 2021 Cancelled: राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। यह फैसला हनुमान बेनीवाल और छात्रों द्वारा शहीद स्मारक पर चले सौ दिनों से अधिक के लंबे और कठिन संघर्ष का परिणाम है। इस दौरान आंधी, बारिश और तूफान जैसी तमाम चुनौतियों के बावजूद छात्र और उनके समर्थक डटे रहे। एनडीटीवी राजस्थान से बात करते हुए छात्रों और समर्थकों ने इसे संघर्ष और हनुमान बेनीवाल की जीत बताया।