राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। पेपर लीक और बड़े पैमाने पर धांधली के आरोपों के बीच कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है, जिससे सरकार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि पूरे भर्ती परीक्षा में तीन तरह से पेपर लीक किया गया। इस मामले में आरपीएससी के सदस्यों सहित 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। यह फैसला राज्य में भर्ती प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है