राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के बाद कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का यह फैसला सरकार के लिए "तमाचे" के बराबर है। पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार ने पौने दो साल तक इस मामले को लटकाए रखा, जबकि उन्हें बहुत पहले ही इस परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए था। उन्होंने आरपीएससी में सुधारों की वकालत करते हुए कहा कि पारदर्शिता की कमी के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पायलट ने सरकार से इस मामले में अपनी जवाबदेही तय करने की मांग की है।