Sardarshah की इन महिलाओं की किस्मत पापड़ ने कैसे बदल दी? ये है पूरी खबर | Rajasthan | Latest News

  • 7:07
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

 Churu News: चूरू के सरदार शहर में एक कुटीर उद्योग है जहाँ दशकों से महिलाएँ पापड़ बनाने का काम कर रही है । ये उद्योग महिलाओं को सशक्त बना रहा है । सरदार शहर का ये पापड़ उद्योग देश विदेश में प्रसिद्ध है । पापड़ उद्योग से जुड़कर महिलाएं अपने साथ साथ घर भी चला रही है आर्थिक रूप से महिलाओं को मजबूत बनाने वाले । उद्योग को सरकार की सहायता जरूर है लेकिन नीतियों के अनुसार पापड़ पर तो टैक्स नहीं लगता लेकिन पापड़ बनाने में जो सामग्रियों का प्रयोग होता है उन पर भारी टैक्स लगता है । चूरू का नाम रोशन करने वाले इस उद्योग को अगर सरकार की मदद मिल जाए तो ये महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करेगा । चुरू से देखिए हमारी खास रिपोर्ट । #latestnews #viralvideos #church #rajasthannews #sardarshah #businessideas

संबंधित वीडियो