राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में इस बार पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया और यह बेहद कारगर साबित हुई. दो दिन चली परीक्षा के दौरान जयपुर सहित प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 13 डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. पकड़े गए अभ्यर्थियों में अधिकतर वे हैं, जिन्होंने पूर्व में किसी अन्य नाम से परीक्षाएं दी थीं और इस बार नए नाम से पहुंचे थे. एआई आधारित बायोमैट्रिक जांच ने इन्हें पहचान लिया.