Dowry Death Cases: राजस्थान के सीकर (Sikar) में एडीजे कोर्ट ने करीब 8 साल पुराने मामले में पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पति ने अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि करंट लगाकर विवाहिता की बेरहमी से हत्या की गई थी. सीकर (Sikar) एडीजे कोर्ट संख्या 1 के जज महेंद्र प्रताप बेनीवाल ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति त्रिलोकपुरा निवासी आरोपी देवी सिंह को आजीवन कारावास व 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है. #RajasthanNews #dowrydeath #sikar_news #breakingnews #female