खेती में नवाचार आज खेती को एक अलग मुकाम पर पहुंचा रहे हैं. इन्हीं में से एक है हाइड्रोपोनिक्स खेती (Hydroponic Farming), जो कि किसानों के लिए वरदान के रूप में उभरती हुई आ रही है. बगैर मिट्टी के कम जगह में अधिक मात्रा में सब्जी और औषधि पैदा करने वाली खेती है हाइड्रोपोनिक्स खेती. ये एक ऐसी तकनीक है जिसमें पानी के प्रयोग से ही खेती की जाती है. झालावाड़ (Jhalawar) देखिए NDTV की ये स्पेशल रिपोर्ट.