Illegal Mining Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में अवैध बजरी (Illegal Mining) का कारोबार जोरों पर है. माफियाओं ने खेतों से लेकर मुख्य सड़क मार्गों पर बजरी का अवैध भंडारण (स्टॉक) कर रखा है. यहां तक कि दिन-दहाड़े परिवहन किया जा रहा है. अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए हाईकोर्ट भी सख्त हो गया है. देखिए पूरी रिपोर्ट. #IllegalMining #RajasthanNews #MiningMafia #ActionAgainstIllegalMining #SandMining #RajasthanPolice