Ajmer के Kishangarh में अवैध देह कारोबार के रैकेट का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े कई लोग | Rajasthan

  • 4:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2025

 

अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस ने एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. जयपुर हाईवे पर बड़गांव स्थित नटो की ढाणी में लंबे समय से चल रहे अवैध कोठे पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान 10 युवक और 5 युवत‍ियों को ह‍िरासत में ल‍िया. यहां ज‍िस्‍मफरोशी से लेकर लूटपाट तक होती थी. थानाधिकारी भीकाराम काला ने बताया क‍ि यहां पर अवैध काम होते थे. दबिश के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, और पुलिस को स्थिति संभालने में समय लगा. मौके पर मौजूद युवतियों ने अपनी पहचान बताने से इंकार कर द‍िया, और आईडी दिखाने से भी मना कर दिया. कड़ाई से पूछताछ पर नाम बताया.

संबंधित वीडियो