बूंदी में NDTV की खबर का असर, 4 साल से बंद डेंगू जांच, फिर से शुरु

  • 2:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2023
बूंदी (Bundi) में एनडीटीवी राजस्थान (NDTV Rjasthan) की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जिला अस्पताल में 4 साल से बंद डेंगू (Dengue) की जांच अब फिर से शुरू हो चुकी है, अस्पताल में नई एलाइजा मशीन लाई गई है जिससे मरीजों को अब निजी अस्पतालों में जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. पहले लोग महंगे दामों में जांच कराने को मजबूर थे NDTV ने जिला अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्थाओं की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. #bundinews #dengue #rajasthannews

संबंधित वीडियो