Rajasthan Assembly Election 2024: राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 7 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर विगत चुनाव में भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह पर दाव खेला है. इस टिकट की दौड़ में अलवर शहर से 2 बार विधायक रहे बनवारी लाल सिंघल, वर्ष 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे जय आहूजा सहित एक दर्जन नेता टिकट की दावेदारी में थे, लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय जनता पार्टी ने सुखवंत सिंह पर दाव खेला है.