राजस्थान( Rajasthan) में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. सरकार के निर्देश पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम करप्शन में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबिश दे रही है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रतापगढ़ जिले में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां एसीबी की टीम ने जिले के बड़े अधिकारी (Rajeev Garg) को 3 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी द्वारा बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है.