Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में कारोबारी रमेश रूलानिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल सात सह-आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं.