Jodhpur CBI Raid: जोधपुर में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कछावा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए उनके घर पर छापा मारा. यह कार्रवाई मंडोर स्थित जय तीजा एनक्लेव में स्थित कछावा के निवास पर की जा रही है. सीबीआई डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देशन में की जा रही इस छापेमारी में संपत्ति, शेयर बाजार में निवेश और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों की तलाशी ली जा रही है. #Jodhpur #CBI #BankOfBaroda