India Alliance:बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के इंडिया अलायंस पर तंज

  • 1:22
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2024

India Alliance: बिहार (Bihar) में मचे सियासी बवाल पर जयपुर (Jaipur) पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने तंज कसा है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि देखी जमाने की यारी बिछड़े सभी बारी-बारी। त्रिवेदी ने भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नकारात्मक आधार पर बने हुए गठबंधनों का भविष्य यही होता है. देश की जनता के दो विकल्प हैं। एक पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में जांचा-परखा मजबूत गठबंधन और दूसरी तरफ अंतर्विरोधों से घिरा भ्रम का गठबंधन. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी जब पिछली बार यात्रा पर निकले तो देश के तीन हिंदी राज्यों से कांग्रेस की सरकार चली गई. अब उन्होंने फिर से अपनी यात्रा शुरू की है तो इंडिया गठबंधन से तृणमूल कांग्रेस और आप पार्टी ने दूरी बना ली है. दोनों ने कहा है कि वे अपने दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

संबंधित वीडियो