Pakistan Violates Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के 4 घंटे भी नहीं बीते और पाकिस्तान फिर से भारत पर ड्रोन अटैक किया, जिसका भारत ने जवाब दिया. रविवार 11 मई की सुबह स्थितियां सामान्य हैं. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंंघन के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी. इस छोटी ही प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते को तोड़ा गया है. सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन की घटनाएं हुईं. पाकिस्तान की ओर से समझौता तोड़ा गया. सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नजर बना रखी है. सेना को किसी भी स्थिति में ठोस कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. #IndiaPakistanCeasefire #IndiaPakistanNews #Rajasthan #Jaisalmer #Barmer #MarcoRubio #DonaldTrump #DGMO #Ceasefire2025 #IndiaPakistanTension #USMediation #VikramMisri #IshaqDar #bikaner