Indian Army News: राजस्थान(Rajasthan) के बीकानेर(Bikaner) में भारत और अमेरिका की सेनाएं एक साथ आतंकवाद के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन(Joint Operation) चला रही है. इस ऑपरेशन(Operation) में शुक्रवार को युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना(Indian Army) के प्रशिक्षित बाज 'अर्जुन' ने सर्विलांस का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान बाज 'अर्जुन' के सिर पर कैमरा और पीठ पर जीपीएस चिप लगी हुई थी. इसके बाद बाज ने गांव में चक्कर लगा कर आतंकियों की सटीक पोजीशन की लाइव जानकारी दी. बीकानेर में चल रहे इस युद्ध अभ्यास उद्देश्य सब - कन्वेंशनल(conventional) माहौल में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है.