धौलपुर में पुरानी रंजिश रंजिश को लेकर को लेकर फायरिंग में मासूम जख्मी

  • 3:05
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2024

धौलपुर (Dhaulpur) में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग (Firing) हुई है. फायरिंग में दस साल का मासूम जख्मी हो गया. मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. मासूम को जिला अस्पताल से जयपुर (Jaipur) रेफर किया गया है और हमले के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है.

संबंधित वीडियो