इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए हुए मिनी ऑक्शन में जोधपुर के लाड़ले और भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. रवि बिश्नोई वैसे तो पिछले पांच साल से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वे अपने गृह राज्य की टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलते नज़र आएंगे. अबु धाबी में मंगलवार, 16 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. ऑक्शन की शुरुआत में ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रवि बिश्नोई पर बोली लगा दी थी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SH) भी रवि बिश्नोई को खरीदने की कतार में शामिल थे. तीनों टीमों के बीच चली कड़ी प्रतिस्पर्धा में रवि की कीमत बेस प्राइज से 5 करोड़ 20 लाख रुपए बढ़ गई. आख़िर में राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक बोली लगाते हुए उन्हें 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया. #ravibishnoi #ipl2026 #indianpremierleague #rajasthanroyals #rajasthan