पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में रहने वाले जासूसी के आरोपी हनीफ खान को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने हनीफ खान को मोहनगढ़ से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने कई खुफिया जानकारी सीमा पार भेजी थी। सोशल मीडिया के जरिए ये पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था और पैसों के लालच में जासूसी करता था.