IT Raid in Rajasthan : राजस्थान में IT की रेड, Transport के कई ठ‍िकानों पर चल रहा सर्च

  • 4:52
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) और बांसवाड़ा (Banswara) जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली. उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. उदयपुर में गोल्डन ट्रांस्पोर्ट एंड लॉजिस्टिक के ठिकानों पर आईटी की टीम सुबह सर्च कर रही है. जानकारी के अनुसार यह फर्म टीकम सिंह राव की हैं. सामान (गुड्स) के अवैध परिवहन से जुड़ा बताया जा रहा है. आईटी राजस्‍थान (IT Rajasthan) के महान‍िदेशक रेणु अम‍िताभ (Director General Renu Amitabh) के न‍िर्देश पर छापेमारी हुई है. आयकर व‍िभाग को कई दस्‍तावेज म‍िले.

संबंधित वीडियो