जयपुर के लोहा मंडी रोड पर हुए भीषण डंपर हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है। इस दर्दनाक घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बेकाबू डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में डंपर चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता दिख रहा है और बताया जा रहा है कि वह नशे में था। पुलिस ने चालक के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।