जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू इलाके के मोजमाबाद के पास एक गैस सिलेंडरों से भरे टैंकर में भीषण आग लगने के बाद लगातार विस्फोट हो रहे हैं। यह हादसा एक दूसरी गाड़ी से टक्कर के बाद हुआ, जिसके बाद टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं, और सिलेंडरों के टुकड़े भी दूर-दूर तक जा गिरे हैं। सूचना मिलते ही कई पुलिस थानों की टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई हैं।