Jaipur Army Day Parade: जमीन से आसमान तक नजर, आर्मी डे परेड की देखिए कैसी हैं तैयारियां? Rajasthan

  • 20:18
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

Rajasthan News: राजधानी में इस बार 15 जनवरी को सेना दिवस परेड भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी...इसके लिए पूरे शहर में एक सप्ताह तक कई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं...इसी कड़ी में गुरुवार को ‘नो योर आर्मी’ कार्यक्रम का आगाज हुआ...जिसका उद्घाटन सीएम भजनलाल शर्मा ने किया...सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है...यहां आम नागरिक भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों, तोपों, आर्टिलरी उपकरणों और सैन्य संसाधनों को नजदीक से देखने पहुंचे...इन तीनों कार्यक्रमों—प्रदर्शनी, शौर्य संध्या और सेना दिवस परेड—का प्रवेश आम नागरिकों के लिए निःशुल्क रखा गया है...नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है...ऐसा पहली बार हो रहा है जब आर्मी डे परेड का आयोजन आर्मी छावनी से बाहर किया जा रहा है...ये अनुभव अपने आप में बेहद खास होने वाला है...देखिए ये रिपोर्ट... #rajasthannews #breakingnews #armydayparade #army #indianarmy #jaipurnews #latestnews

संबंधित वीडियो