Jaipur, The Pink City: जयपुर की स्थापना आज ही के दिन 295 साल पहले आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह (Maharaja Sawai Jai Singh II ) ने की थी. पिंक सिटी (Pink City) के नाम से मशहूर राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में कई ऐसे किले और महल हैं, जो वीर योद्धाओं की कहानी बयां करते हैं. अर्ध रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित जयपुर (Jaipur) भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे वास्तुशास्त्र के अनुसार बसाया गया था.