Jaipur Building Collapse: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में बीती रात भारी बारिश के कारण एक तीन मंजिला पुरानी हवेली भरभराकर ढह गई। इस हादसे में 7 लोग मलबे में दब गए, जिन्हें सिविल डिफेंस और SDRF की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दुखद है कि इस दुर्घटना में एक पिता और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। SMS अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। देखिए इस रिपोर्ट में पूरी घटना और पीड़ितों के परिजनों का दर्द।