Rajasthan News: जयपुर के आयकर अपीलीय अधिकरण (ITAT) में घूसकांड से जुड़े मामले में सीबीआई को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सीबीआई की छापेमारी में ज्यूडिशियल मेंबर डॉ. एस सीतालक्ष्मी की तलाशी में कीमती साड़ियां न गहने मिले हैं, जिसे कैश देकर किसी दूसरे लोगों ने खरीदा था. इनकम टैक्स में अपीलीय न्यायधिकरण की ज्यूडिशियल मेंबर की ऐश आराम से जुड़ी चीजों की खरीब भी दूसरे व्यक्ति ने की. इसके अलावा गिरफ्तार किए एडवोकेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के सर्च में एक डायरी मिली है. #ITATScam #jaipur #cbiinvestigation #corruptionexposed #RajasthanNews #incometaxcases #briberyscandal #AdvocateArrest #blackmoney