जयपुर (Jaipur) के सबसे व्यस्त जौहरी बाजार (Johri Bazar) स्थित एक ज्वैलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। माणक चौक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई 38 किलो चांदी और सोने के जेवर बरामद किए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी की साजिश रचने वाले आरोपी पास की ही एक साड़ी की दुकान में काम करते थे। उन्हें ज्वैलरी शॉप के रास्तों की पूरी जानकारी थी। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की जाली काटी और गार्ड्स को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।