Jaipur Cyber Thug: राजस्थान लगातार साइबर ठगी का खेल देखा जा रहा है. आए दिन साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठ रहे हैं. साइबर ठगी का काम शातिर तरीके से दिया जा रहा है, जिससे राजस्थान पुलिस के भी नाक में दम है. हाल ही में राजस्थान की राजधानी में साइबर ठगी मामले में अभियान चलाकर ऐसे ठगों को पकड़ा गया, जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को शिकार बना रहे हैं. #CyberCrime #OnlineScams #CyberSecurity #RajasthanPolice #BewareOfScams