CBI Action on ITAT: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) की जयपुर ब्रांच में चल रहे महाभ्रष्टाचार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कड़ा शिकंजा कस दिया है. सीबीआई ने घूसखोरी और हवाला कांड से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसके चलते डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पहले ही आईटीएटी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. #ITATScam #CBIInvestigation #Corruption #RajasthanNews #BriberyCase #SSeethalakshmi #RajendraSisodia #CBIAction #IncomeTax #BreakingNews #JaipurNews