Jaipur Marathon 2024: Jaipur की सड़कों पर Marathon में दौड़े धावक, CM Bhajanlal भी हुए शामिल

  • 3:32
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2025

Jaipur: जयपुर में हर साल आयोजित होने वाली जयपुर मैराथन की शुरुआत हो गई है. 2 फरवरी को जयपुर मैराथन में जयपुरवासियों के साथ-साथ दुनियाभर के धावक भी इस दौड़ में शामिल हुए. इस बार जयपुर मैराथन की थीम है दौड़ते कदमों का उत्सव. 16वीं एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत 2 फरवरी को जयपुर में शानदार तरीके से हुई.जयपुर मैराथन देश की मशहूर मैराथन में से एक है. 

संबंधित वीडियो