जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। साढ़े तीन महीने पहले न्यूरो आईसीयू में लगी आग की घटना के बाद, अब पॉली ट्रॉमा आईसीयू (Poly Trauma ICU) में पानी भरने से हड़कंप मच गया।