Jaipur Murder: famous murder story google देखी और काटा पति का गला | CID | Web Series | Rajasthan

  • 4:20
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Jaipur Murder: राजस्थान में एक और पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, वेबसीरीज और सीआईडी देखकर इस हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या के लिए वारदात से 20 दिन पहले एक नया सिमकार्ड भी खरीदा गया था. पुलिस के मुताबिक, जयपुर के मुहाना थाने में 16 अगस्त को सुमेर नगर फुटबाल ग्राउंड के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लाश खून से लथपथ थी. #jaipurmurder #latestnews #viralvideo #webseries #cid #crimenews

संबंधित वीडियो